हल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
हल चलाता किसान

हल (अंग्रेज़ी:Plow) एक कृषि यंत्र है जो ज़मीन की जुताई के काम आता है। इसकी सहायता से बीज बोने से पहले ज़मीन की आवश्यक तैयारी की जाती है। कृषि में प्रयुक्त औज़ारों में हल सबसे प्राचीन उपकरणों में से है। हल से भूमि की उपरी सतह को उलट दिया जाता है जिससे नये पोषक तत्व उपर आ जाते हैं तथा खर-पतवार एवं फ़सलों की डंठल आदि ज़मीन में दब जाती है और धीरे-धीरे खाद में बदल जाते हैं। जुताई करने से ज़मीन में हवा का प्रवेश भी हो जाता है जिससे ज़मीन द्वारा पानी (नमी) बनाये रखने की शक्ति बढ़ जाती है।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख