होल्‍लोनगापर गिब्‍बन वन्‍यजीव अभयारण्‍य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
होल्‍लोनगापर गिब्‍बन वन्‍यजीव अभयारण्‍य

होल्‍लोनगापर गिब्‍बन वन्‍यजीव अभयारण्‍य (अंग्रेज़ी: Hollongapar Gibbon Wildlife Sanctuary) असम के शहर जोरहाट के केंद्र से लगभग 15 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। यह अभ्ययारण्य होलॉक गिब्बन के रहने के लिये एक आदर्श स्थान है। यह वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति के चाहने वालों के लिए असम के देखने और घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। होलॉक गिबन्स की 40 से अधिक प्रजातियों के अलावा यहाँ कैप्ड लंगूर, स्टंप-टेल्ड मैकाक, पिगेट मैकाक, असमी मैकाक, रीसस मैकाक, स्लो लोरिस, हाथी और जानवरों की बहुत अधिक प्रजातियां हैं।

  • होल्‍लोनगापर गिब्‍बन वन्‍यजीव अभयारण्‍य, भारत की एकमात्र ऐसी सेंचुरी है जहां हिलॉक गिब्‍बन पाएं जाते हैं। यही ऐसे गिब्‍बन हैं जो भारत में पाएं जाते है।
  • यह छोटा-सा वन्‍यजीव अभयारण्‍य 20.98 कि.मी. के क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां कई प्रकार के पक्षी और जानवर रहते है।
  • इस वन्‍यजीव अभयारण्‍य में पर्यटक, बंगाल स्‍लो लोरिस, हाथी, चीता, छिपकली, पेंगोलिन्‍स, पिग-टेल्‍ड मास्‍क्‍यू, आसमिया मास्‍क्‍यू, स्‍टम्‍पड टेल्‍ड मास्‍क्‍यू, रिहुस्‍स मास्‍क्‍यू और कैप्‍पड लंगूर आदि देख सकते है। चिड़ियों को निहारना यहां की प्रमुख गतिविधि है।
  • अभयारण्‍य में कई प्रवासी और निवासी पक्षी देखे जा सकते हैं, जैसे- इंडियन पाइड हॉर्न बिल, ऑस्‍प्रे, हिल मान्‍या और कालीज फेसेंट आदि।
  • होल्‍लोनगापर वन्‍यजीव अभयारण्‍य को सामान्‍यत: 'गिब्‍बन वन्‍यजीव अभयारण्‍य' कहा जाता है। यह अभयारण्‍य, जोरहाट से 20 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
  • इस अभयारण्‍य में एक छोटा-सा रेस्‍ट हाउस भी स्थित है, जहां अग्रिम बुकिंग होती है।
  • यहां की सैर का सबसे अच्‍छा समय अक्टूबर और फ़रवरी में होता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख