लक्ष्मणस्वामी मुदालियर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Lakshmanaswami Mudaliar से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
लक्ष्मणस्वामी मुदालियर
लक्ष्मणस्वामी मुदालियर
लक्ष्मणस्वामी मुदालियर
पूरा नाम लक्ष्मणस्वामी मुदालियर
जन्म 14 अक्टूबर, 1887
मृत्यु 15 अप्रॅल, 1974
कर्म भूमि भारत
विद्यालय मद्रास विश्वविद्यालय, मद्रास मेडिकल कॉलेज
पुरस्कार-उपाधि पद्म विभूषण (1963), पद्म भूषण (1954)
प्रसिद्धि शिक्षाविद और चिकित्सक
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी सन 1948 में लक्ष्मणस्वामी मुदालियर जिनेवा में 'प्रथम विश्व स्वास्थ्य असेंबली' में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के उपनेता थे।

लक्ष्मणस्वामी मुदालियर (अंग्रेज़ी: Lakshmanaswami Mudaliar, जन्म- 14 अक्टूबर, 1887; मृत्यु- 15 अप्रॅल, 1974) भारतीय शिक्षाविद और चिकित्सक थे। सन 1949 से 1950 तक उन्हें 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया था।

  • डॉ. लक्ष्मणस्वामी मुदालियर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कुर्नूल में पाई थी। बाद में वे 1903 में चेन्नई चले गए।
  • उन्होंने प्रतिष्ठित मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की।
  • वह मद्रास विश्वविद्यालय और मद्रास मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले कुलगुरू बन गए।
  • सन 1948 में लक्ष्मणस्वामी मुदालियर जिनेवा में प्रथम विश्व स्वास्थ्य असेंबली में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के उपनेता थे।
  • भारत सरकार ने 23 सितम्बर, 1952 को डॉ. लक्ष्मणस्वामी मुदालियर की अध्यक्षता में "माध्यमिक शिक्षा आयोग" की स्थापना की थी, उन्हीं के नाम पर इसे 'मुदालियर कमीशन' कहा गया।
  • लक्ष्मणस्वामी मुदालियर को सन 1954 में पद्म भूषण तथा 1963 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख