गुरु घासीदास नेशनल पार्क

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

गुरु घासीदास नेशनल पार्क पूर्व संजय नेशनल पार्क का हिस्‍सा है। यह एक अलग पार्क तब बनाया गया जब मध्य प्रदेश का एक हिस्‍सा काट कर छत्तीसगढ़ राज्‍य बना।

  • गुरु घासीदास नेशनल पार्क का 60 प्रतिशत हिस्‍सा छत्तीसगढ़ राज्‍य के कोरिया ज़िले में स्थित है। इसका नाम इस क्षेत्र के एक सुधारवादी नायक गुरु घासीदास के नाम पर रखा गया है।
  • गुरु घासीदास नेशनल पार्क में मिश्रित पतझड़ी वनों के अंदर पीक, साल और बांस के पेड़ हैं।
  • इस क्षेत्र की विविध वनस्‍पति के अंदर अनेक प्रकार के स्‍तनधारी जीव पाए जाते हैं। इसमें शामिल है बाघ, चीते, चीतल, चिंकारा, नील गाय, भेडिए, सांभर, चार सींग वाले एंटीलॉप, जंगली बिल्‍ली, बार्किंग डीयर, साही, बंदर, बायसन, पट्टीदार हाइना, स्‍लॉथ बीयर और जंगले कुत्ते इस क्षेत्र में पाई जाने वाली कुछ प्रजातियाँ हैं। यहाँ प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए आदर्श परिवेश है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख