वाक्यांश क

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

हिन्दी भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं। इसी प्रकार, अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। यहाँ पर ऐसे वाक्यों के कुछ उदाहरण दिये गये हैं, जिनके लिए एक शब्द 'क' वर्ण से प्रारम्भ होता है-

वाक्यांश या शब्द-समूह शब्द
जो पुरुष कविता रचता है कवि
जो स्त्री कविता रचता है कवयित्री
जिसके पास करोड़ों रुपये हों करोड़पति
जिस लड़की का विवाह न हुआ हो कुमारी
किसी के उपकार को न मानने वाला कृतघ्न
जो कहा गया है कथित
जो कहने योग्य हो कथ्य/कथनीय
जो कान को कटु लगे कर्णकटु
कष्टों या काँटो से भरा हुआ कंटकाकीर्ण
अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला किंकर्तव्यविमूढ़
जो कटु बोलता है कटुभाषी
जो कष्ट को सहन कर सके कष्टभाषा
जो काम से जी चुराता है कामचोर
जो कला जानता हो कलाविद्/कलाकार
जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो कुलीन
बेलों आदि से घिरा हुआ सुरम्य स्थान कुंज
जो किये गये उपकारों को जानता (मानता) हो कृतज्ञ
जो कर्तव्य से च्युत हो गया है कर्तव्यच्युत
जिसे वाह्य जगत् का ज्ञान न हो कुपमण्डूक
किसी की कृषा से पूरी तरह संतुष्ट कृतार्थ
जिसकी बुद्धि कुश के उग्र (नोक) की तरह तेज हो कुशाग्रबुद्धि
जिसे क्रय किया गया हो क्रीत
वह नायिका जो कृष्ण पक्ष में अपने प्रेमी से मिलने जाती हो कृष्णाभिसारिका
जो कल्पना से परे हो कल्पनातीत
कारागार से संबंध रखने वाला कारागारिक
क्रम के अनुसार क्रमानुसार
किसी विचार/निर्णय को कार्यरूप देना कार्यांवयन
धन का देवता कुबेर
कुंती का पुत्र कौंतेय
राजनीतिज्ञों एवं राजदूतों की कला कूटनीति
क्षमा पाने योग्य क्षम्य
क्षण भर में नष्ट होने वाला क्षणभंगुर
जिसका हाथ बहुत तेज चलता हो क्षिप्रहस्त
भूख से व्याकुल क्षुधातुर
कार्य करने वाला व्यक्ति कार्यकर्ता
किन्हीं निश्चित कार्यों के लिए बनायी गयी समिति कार्यसमिति
पद, उम्र आदि के विचार से औरों से अपेक्षाकृत छोटा कनिष्ठ
ठीक अपने क्रम से आया हुआ क्रमागत
नियम विरुद्ध या निंदनीय कार्य करने वालों की सूची काली सूची (ब्लैक लिस्ट)
जो केंद्र की ओर उन्मुख होता हो केंद्राभिमुख


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख