संजय ख़ान का फ़िल्मी कॅरियर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
कविता बघेल (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:45, 1 जुलाई 2017 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
संजय ख़ान विषय सूची
संजय ख़ान का फ़िल्मी कॅरियर
संजय ख़ान
संजय ख़ान
पूरा नाम संजय ख़ान
जन्म 3 जनवरी, 1941
जन्म भूमि बैंगलोर
अभिभावक पिता- सादिक अली ख़ान तानोली और माता- फातिमा ख़ान
पति/पत्नी जीनत अमान (1978-1979), जरीन ख़ान (1955)
संतान फ़रात ख़ान अली, सिमोन अरोड़ा, सुजैन ख़ान, जायद ख़ान
कर्म भूमि मुम्बई
कर्म-क्षेत्र अभिनेता, निर्माता-निर्देशक
पुरस्कार-उपाधि उत्तर प्रदेश फ़िल्म पत्रकार एसोसिएशन अवॉर्ड (1981), लाइफ़टाइम अचीवर अवॉर्ड (1996)
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी संजय ख़ान कारों, खास तौर से इंपोर्टेड कारों के बड़े शौक़ीन हैं। घोड़ों और कुत्तों से उन्हें खास लगाव है। वह बढ़िया घुड़सवार भी हैं।

संजय ख़ान फ़िल्मों के निर्माता और निर्देशक बने, लेकिन उनकी शुरुआत फ़िल्मों में अभिनय से हुई। उन्होंने 'चाँदी सोना' (1977), 'अब्दुल्ला' (1980) और 'काला धंधा गोरे लोग' (1986) जैसी लोकप्रिय फ़िल्मों की पटकथा लिखी। ‘दोस्ती’, ‘दस लाख’, ‘एक फूल दो माली’, ‘इंतकाम’, ‘उपासना’, ‘मेला’ और ‘नागिन’ जैसी फ़िल्मों में उन्होंने अभिनय किया। बतौर अभिनेता उनकी आखिरी फ़िल्म ‘काला धंधा गोरे लोग' थी। उसके बाद वह छोटे पर्दे पर लौट आए और उन्होंने अपने कॅरियर की नई उड़ान भरी।

1990 में उन्होंने टीवी सीरीज ‘द स्वोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान’ शुरू की। खुद ही निर्माण किया और खुद ही टीपू सुल्तान का अभिनय किया। ‘द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान 8 फरवरी, 1990 को वह एक आग की दुर्घटना में 65 फीसदी तक झुलस गए थे। इस हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई थी। 13 दिनों में 73 सर्जरी करवाने के बाद संजय को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और लौटकर उन्होंने ‘टीपू सुल्तान’ की शूटिंग पूरी की। इसमें उनके निर्देशक और अभिनय दोनों को सराहा गया। 1997 में संजय ख़ान ने मेगा टीवी सीरीज ‘जय हनुमान’ को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया। भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान की कहानी को इस तरह पहली बार भारत की टीवी इंडस्ट्री में पेश किया गया। इसे ज़बरदस्त सराहना मिली। साल 2000 तक ‘जय हनुमान’ का प्रसारण हुआ। संजय ख़ान का ‘जय हनुमान’ इसलिए भी ज़्यादा याद किया जाता है क्योंकि इसे बनाने वालों में ज़्यादातर मुसलमान थे। टीवी सीरीज का टाइटल गीत ‘मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय भगवान’ आज भी लोगों की जुबान पर है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक दिया था, ख़य्याम ने और साउंड मिक्सिंग की थी जहीर अलाउद्दीन। संजय ख़ान ने उस समय के मशहूर भक्ति संगीतकार रवींद्र जैन से इसका म्यूजिक बनवाया था। इसमे उनकी बेटी फ़राह ख़ान अली ने सीरियल के किरदारों की जूलरी डिजाइन की थी।[1]

संजय ख़ान ने मराठा जनरल महाद जी सिंधिया के जीवन पर आधारित मेगा भारतीय टीवी श्रृंखला का निर्माण और निर्देशन किया। 'द ग्रेट मराठा' यह तीसरे पानीपत युद्ध को मराठों के साहस और दृढ़ता को दर्शाता है, जो 1769 में अफ़गान हमलावर अहमद शाह अब्दाली की एक ताकतवर सेना का सामना कर रहे थे। 1990 के दशक के दौरान उन्होंने '1857 क्रांति' और 'महारथी कर्ण' जैसी टीवी-सीरीज का निर्माण और निर्देशन किया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. ये है सबसे बड़ा हनुमान भक्त मुसलमान (हिंदी) www.thelallantop.com। अभिगमन तिथि: 10 जून, 2017।

संबंधित लेख

संजय ख़ान विषय सूची