भोरमदेव अभयारण्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ऋचा (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:01, 17 अगस्त 2011 का अवतरण ('*भारेमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य छत्तीसगढ़ राज्‍य क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • भारेमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य छत्तीसगढ़ राज्‍य के 11 वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में से एक है।
  • भारेमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य कबीरधाम ज़िले में स्थित है। इसका नाम प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर के नाम पर रखा गया है।
  • छत्तीसगढ़ का वन्‍य जीवन अभयारण्‍य साल, साजा, टेनसा, कारा और हलदु प्रजातियों से बना है।
  • यहाँ अनेक वन्‍य जंतु जैसे चीते, हाइना, लोमड़ी, भालू, चीतल, जंगली भैंसे, नील गाय आदि पाए जाते हैं।
  • भारेमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य सकरी नदी अभयारण्‍य से बहती है जो इन वन्‍य जंतुओं के लिए पीने के पानी का स्रोत है।
  • भोरमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में जाने का सबसे अच्‍छा समय नवम्‍बर से मार्च के बीच है और यहां का निकटतम कस्‍बा कवरधा है।
  • भोरमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य रायपुर से 140 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • कवरधा से सड़क मार्ग द्वारा वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में जा सकते हैं जो रायपुर से भी अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। इसका निकटतम हवाई अड्डा रायपुर है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख