नदी की कहानी कभी फिर सुनाना, मैं प्यासा हूँ दो घूँट पानी पिलाना। मुझे वो मिलेगा ये मुझ को यकीं है बड़ा जानलेवा है ये दरमियाना मुहबत का अंजाम हरदम यही था भंवर देखना, कूदना, डूब जाना। अभी मुझ से फिर आप से फिर किसी मियाँ ये मुहबत है या कारखाना। ये तन्हाईयाँ, याद भी, चान्दनी भी, गज़ब का वज़न है सम्भल के उठाना।
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर