आंध्र प्रदेश में शिक्षा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:13, 28 जुलाई 2011 का अवतरण (Text replace - "आजाद" to "आज़ाद")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

आंध्र प्रदेश में साक्षरता दर लगभग 61.11 प्रतिशत है। राज्य की शिक्षा प्रणाली में स्कूली शिक्षा के 10 वर्ष के बाद दो वर्ष का जूनियर कॉलेज पाठ्यक्रम शामिल है, उसके बाद स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा की व्यवस्था है। 1961 से राज्य में प्राथमिक शिक्षा नि:शुल्क और अनिवार्य रही है। स्थानीय निकायों के अंतर्गत आने वाली माध्यमिक शिक्षा भी नि:शुल्क है। राज्य में 12 विश्वविद्यालय हैं- हैदराबाद (कृषि विश्वविद्यालय सहित पाँच), वॉल्टेयर, वारंगल, गुंटूर, विजयवाड़ा, अनंतपुर और तिरुपति (दो) - प्रत्येक से कई महाविद्यालय संबद्ध हैं। कई संस्थान स्नातकोत्तर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। हैदराबाद में अंग्रेज़ी और विदेशी भाषाओं का केंद्रीय संस्थान है। औद्योगिकीकरण की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई वर्षों से तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बहुत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षण देते हैं, विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग कॉलेज उच्चस्तरीय तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षित करते हैं। ये सुविधाएं निजी तौर पर काम करने वाले संस्थानों में भी उपलब्ध हैं।

शिक्षण संस्थान
  • आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय,
  • आचार्य एन जी रंगा कृषि विश्‍वविद्यालय,
  • आदिकवि नान्‍या विश्वविद्यालय,
  • आंध्र प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान विश्‍वविद्यालय,
  • केंद्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्‍थान,
  • डॉ. बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय,
  • डॉ. बी आर अम्‍बेडकर मुक्‍त विश्‍वविद्यालय,
  • द्रविडियन विश्‍वविद्यालय,
  • गांधी प्रौद्योगिकी और प्रबंध संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • आईसीएफएआई उच्‍च शिक्षा फाउंडेशन (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • अंतरराष्‍ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • जवाहर लाल नेहरू प्रौद्योगिकीय विश्‍वविद्यालय,
  • ककाटिया विश्‍वविद्यालय,
  • कोनेरू लक्ष्मी शिक्षा फाउंडेशन (मानद विश्वविद्यालय),
  • कृष्णा विश्वविद्यालय,
  • महात्मा गांधी विश्वविद्यालय,
  • मौलाना आज़ाद राष्‍ट्रीय उर्दू विश्‍वविद्यालय,
  • नागार्जुन विश्‍वविद्यालय,
  • राष्‍ट्रीय विधिक अध्‍ययन अकादमी एवं अनुसंधान विश्‍वविद्यालय,
  • राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • निज़ाम आयुर्विज्ञान संस्‍थान,
  • ओसमानिया विश्‍‍वविद्यालय,
  • पलामुरू विश्वविद्यालय,
  • पोटी श्रीरामुलु तेलगु वि‍श्‍वविद्यालय,
  • राष्‍ट्रीय संस्‍कृत विद्यापीठ,
  • राजीव गांधी ज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,
  • रायलसीमा विश्वविद्यालय,
  • सातवाहन विश्वविद्यालय,
  • श्री चंद्रशेखरेन्‍द्र सरस्‍वती महा विश्‍वविद्यालय, एनाथौर (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • श्री कृष्‍ण देवराय विश्‍वविद्यालय,
  • श्री पदमावती महिला विश्‍वविद्यालय,
  • श्री सत्‍या साई उच्‍च शिक्षा संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • श्री वेंकेटश्‍वर आयुर्विज्ञान संस्‍थान,
  • श्री वेंकेटश्‍वर विश्‍वविद्यालय,
  • तेलंगाना विश्वविद्यालय,
  • हैदराबाद विश्‍वविद्यालय,
  • विक्रम सिम्हपुरी विश्वविद्यालय,
  • योगी वेमना विश्वविद्यालय।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख