पामेडा वन्य जीवन अभयारण्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • भारत के छत्तीसगढ़ राज्‍य में पामेडा वन्‍य जीवन अभयारण्‍य दंते वाड़ा ज़िले में स्थित है। यह 260 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है और यहाँ मिश्रित पतझड़ी वन हैं।
  • पामेडा वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में कुछ मूल्‍यवान पेड़ जैसे साल और टीक पाए जाते हैं। यहाँ के मिश्रित वन इस स्‍थान को एक अलग ही रंग प्रदान करते हैं।
  • पामेडा वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में हिरण आसानी से देखे जा सकते हैं। यहाँ चीतल या चित्तीदार हिरण देख सकते हैं साथ ही इंडियन गेज़ल और चिंकारा भी दिखाई देते हैं।
  • जो लोग वन्‍य जीवन में दिलचस्‍पी रखते हैं वे यहाँ आस पास दौड़ते हिरण को देखने का आनंद उठा सकते हैं। जो यहाँ प्रकृति की गोद में उन्‍मुक्‍त भाव से दौड़ते फिरते हैं।
  • पामेडा वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में स्‍लॉथ बीयर, जंगली सुअर, जंगली कुत्ते, भेडिए, सिआर, हाइना, बायसन, नील गाय, संभार आदि जानवरों को देख सकते हैं।
  • जो लोग पक्षी देखने में रुचि रखते हैं उन्‍हें यहाँ कई तरह की चिडियाँ दिखाई दे सकती हैं।
  • पामेडा वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में सुंदर मोर, कबूतर, क्‍वेल, तोते, जंगली बाघ और स्‍टॉर्क पाए जाते हैं। अभयारण्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में प्रवासी पक्षी भी देखे जा सकते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख