वाक्यांश आ

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

हिन्दी भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं। इसी प्रकार, अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। यहाँ पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं-

वाक्यांश या शब्द-समूह शब्द
वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा हो आगतपतिका
वह स्त्री जिसका पति आने वाला है आगमिस्यतपतिका
किसी बात पर बार-बार जोर देना आग्रह
वह जो अपने आचार से पवित्र है आचारपूत
सामाजिक एवं प्रशासनिक अनुशासन की अपने क्रूरता से उत्पन्न स्थिति आतंक
अपने प्राण आप लेने वाला आत्मघाती
दूसरे के हित में अपने आप को संकट में डालना आत्मोत्सर्ग
अर्थ या धन से सम्बन्ध रखने वाला आर्थिक
जो जन्म लेते ही गिर या मर गया है आदण्डपात
सर्वप्रथम मत को प्रवर्तित करने वाला आदिप्रवर्तक
आदि से अंत तक आद्योपांत
पैर से लेकर सिर तक आपादमस्तक
ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त हो आमरणव्रत
किसी पात्र आदि के अन्दर का स्थान, जिसमें कोई चीज आ सके आयतन
देश में विदेश से माल आने की क्रिया आयात
गुण-दोषों का विवेचन करने वाल आलोचक
जिसे आश्वासन दिया गया हो आश्वस्त
वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सके आशुकवि
ईश्वर में विश्वास रखने वाला आस्तिक
जिसकी बाँहें जानु (घुटने) तक पहुँचती हो आजानुबाहु
आशा से अतीत (परे) आशातीत
सेतुबंध रामेश्वरम् से हिमालय तक आसेतुहिमालय
बालक से वृद्ध तक आबालवृद्ध
आयोजन करने वाला व्यक्ति आयोजन
धन से संबंध रखने वाला आर्थिक
जो आलोचना के योग्य हो आलोच्य
किसी अवधि से संबंध रखने वाला आवधिक
आशुलिपि (शार्ट हैण्ड) जानने वाला लिपिक आवधिक
किसी देश के वे निवासी जी पहले से वहाँ रखते रहे हैं आदिवासी


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख