कर्नाटक में शिक्षा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रेणु (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 12 जून 2011 का अवतरण ('*कर्नाटक , जिसकी आबादी का लगभग 67 प्रतिशत हिस्सा साक्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • कर्नाटक , जिसकी आबादी का लगभग 67 प्रतिशत हिस्सा साक्षर है, भारत के शैक्षिक रूप से विकसित राज्यों में से एक है।
  • यहाँ बड़ी संख्या में विद्यालय और उच्च शिक्षा के संस्थान हैं, जिनमें मैसूर में विश्वविद्यालय, धारवाड़ स्थित कर्नाटक विश्वविद्यालय और गुलबर्गा व मंगलोर विश्वविद्यालय एवं शिमोगा स्थित कुवैंफ विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।
  • बंगलोर विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, ये सभी बंगलोर में स्थित हैं।
  • लगभग आधे स्कूल व संस्थान सरकार द्वारा प्रबंधित हैं और शेष का संचालन स्थानीय बोर्ड और निजी संस्थाएं करती हैं।
  • राज्य के अधिकांश शहरों और गांवों में अनिवार्य नि:शुल्क प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती है।
शिक्षण संस्थान
  • बैंगलोर विश्‍वविद्यालय,
  • गुलबर्ग विश्‍वविद्यालय,
  • भारतीय विज्ञान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • अंतरराष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी सूचना संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • जगदगुरू श्री शिवरात्रिश्‍वर विश्‍वविद्यालय (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • जवाहर लाल नेहरू उन्‍नत वैज्ञानिक अनुसंधान केन्‍द्र (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • कन्‍नडा विश्‍वविद्यालय,
  • कर्नाटक राज्‍य मुक्‍त विश्‍वविद्यालय,
  • कर्नाटक राज्‍य महिला विश्‍वविद्यालय,
  • कर्नाटक विश्‍वविद्यालय,
  • के. एल. ई. उच्‍च शिक्षा और अनुसंधान अकादमी (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • कुवेम्‍पु विश्‍वविद्यालय,
  • मैंगलोर विश्‍वविद्यालय,
  • मणिपाल उच्‍च शिक्षा अकादमी (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय) ,
  • राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान कर्नाटक (मानदा विश्‍वविद्यालय),
  • नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंण्डिया यूनिवर्सिटी,
  • एनआईटीटीई विश्‍वविद्यालय (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • राजीव गांधी स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान विश्‍वविद्यालय,
  • स्‍वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • कृषि विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बैंगलोर,
  • कृषि विज्ञान विश्‍वविद्यालय, कृषनगर धारवाड़,
  • मैसूर विश्‍वविद्यालय,
  • विश्‍वेश्‍वरैय्या प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख