तमिलनाडु की कृषि

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
तमिलनाडु की कृषि
  • तमिलनाडु में मुख्‍य व्‍यवसाय‍ कृषि है।
  • राज्‍य में 2007-08 में कुल खेती योग्‍य क्षेत्र 56.10 मिलियन हेक्‍टेयर था।
  • प्रमुख खाद्यान्‍न फ़सलें चावल, ज्‍वार और दालें हैं।
  • प्रमुख व्‍यापारिक फ़सलों में गन्‍ना, कपास, सूरजमुखी, नारियल, काजू, मिर्च, झिंझेली और मूँगफली हैं।
  • अन्‍य पौध फ़सलें हैं - चाय, कॉफी, इलायची और रबर। मुख्‍य वन उत्‍पाद हैं - इमारती लकड़ी, चंदन की लकड़ी, पल्‍पवुड और जलाने योग्‍य लकड़ी जैव उर्वरकों के उत्‍पादन और इस्‍तेमाल में तमिलनाडु का प्रमुख स्‍थान है।
  • कम वर्षा वाले क्षेत्रों में कृषि उत्‍पादन बढ़ाने के लिए कृषि तकनीक में सुधार किया जा रहा है। 2007-08 में यहाँ का वार्षिक अनाज उत्‍पादन 100.35 लाख टन से अधिक रहा।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख