हर सुबह को कोई दोपहर चाहिए, मैं परिंदा हूं उड़ने को पर चाहिए। मैंने मांगी दुआएँ, दुआएँ मिलीं, उन दुआओं का मुझपे असर चाहिए। जिसमें रहकर सुकूं से गुजारा करूँ, मुझको अहसास का ऐसा घर चाहिए। जिंदगी चाहिए मुझको मानी भरी, चाहे कितनी भी हो मुख्तसर, चाहिए। लाख उसको अमल में न लाऊँ कभी, शानोशौकत का सामाँ मगर चाहिए। जब मुसीबत पड़े और भारी पड़े, तो कहीं एक तो चश्मेतर चाहिए।
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर