अंगारे को तुम ने छुआ और हाथ में फफोला नहीं हुआ इतनी सी बात पर अंगारे को तोहमत ना लगाओ आग भी कभी-कभी अपना धर्म निभाती है और जलने वाले की क्षमता देख कर जलाती है।
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर