जिम कोर्बेट राष्ट्रीय पार्क

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जंगली हाथियों का झुंड, जिम कोर्बेट राष्ट्रीय पार्क

जिम कोर्बेट राष्ट्रीय पार्क दिल्ली से 240 किमी. उत्तर-पूर्व में स्थित एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है।

  • जिम कोर्बेट राष्ट्रीय पार्क पहुँचने के लिए दो रेलवे स्टेशन, रामनगर और हलद्वानी हैं।
  • रामनगर से धिकाला[1] के लिए 47 किमी. की पक्की सड़क है।
  • जिम कोर्बेट राष्ट्रीय पार्क का प्राकृतिक सौंदर्य अपूर्व है।
  • वनाच्छादित पहाड़ियों और घाटियों के मध्य से रामगंगा कल-कल निनाद करती हुई बहती है।
  • कभी-कभी इसके तट पर घड़ियाल भी देखे जाते हैं।
  • जंगलों में हाथी, चीता, तेंदुआ, साँभर और यदाकदा काल भालू भी देखे जाते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. पार्क का मुख्य विश्राम गृह

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख