यह सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ! आसमान टूटा, उस पर टंके हुये ख्वाबों के सलमे-सितारे बिखरे। देखते-देखते दूब के दलों का रंग पीला पड़ गया। फूलों का गुच्छा सूख कर खरखराया और, यह सब कुछ मैं ही था यह मैं बहुत देर बाद जान पाया।
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर