उजली धूप में पानी बरस रहा है। "चिड़िया का ब्याह हो रहा होगा" कहती है मुनिया। कहती है मुनिया, चिड़िया का एक पंख धूप है एक पंख पानी। चोंच में जो दाना है, वह दाना दाना पानी भी है और आकाश भी।
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर