इनसैट-4ए उपग्रह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:26, 30 जुलाई 2012 का अवतरण (''''इन्सैट-4ए''', जो इन्सैट-4 उपग्रह श्रृंखला में पहला है, क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

इन्सैट-4ए, जो इन्सैट-4 उपग्रह श्रृंखला में पहला है, के.यू. बैण्ड प्रेषानुकर और सी-बैंड आवृत्ति बैंडों में सेवाएँ उपलब्ध कराता है। के.यू. बैण्ड प्रेषानुकर भारतीय मुख्य भूमि को आवृत करते हैं और सी-बैंड प्रेषानुकर विस्तारित क्षेत्र को आवृत करते हैं। इसमें दर्जन के.यू. बैण्ड प्रेषानुकर तथा एक और दर्जन सी-बैंड प्रेषानुकर मौजूद हैं। यह अंतरिक्ष-यान एरियाने प्रमोचक रॉकेट (एरियाने 5-वी169) द्वारा इन्सैट-2ई और इन्सैट-3बी के साथ 83° पू. पर अवस्थित है।

अंतरिक्षयान का भार प्रमोचन के समय 3081 कि.ग्रा.

शुष्क भार 1386.55 कि.ग्रा.

कक्षा भू-स्थिर ( 83o पू)
पॉवर 5922 वॉ शक्ति प्रदान करने के लिए सौर व्यूह
बैटरी 4264 वॉ के ग्रहण समर्थन के लिए तीन 70 एएच एनआई एच2 बैटरियाँ
कालावधि 12 वर्ष
प्रमोचन दिनांक 22 दिसंबर, 2005
प्रमोचक रॉकेट एरियाने 5-वी169


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख