इन्सैट-1बी उपग्रह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:06, 30 जुलाई 2012 का अवतरण (''''इन्सैट-1बी''' को जब 30 अगस्त, 1983 में प्रमोचित किया गया...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

इन्सैट-1बी को जब 30 अगस्त, 1983 में प्रमोचित किया गया, तो उसकी नियति भी लगभग इन्सैट-1ए के समान ही रही। फ़ोर्ड ओर भारतीय नियंत्रकों को इसके सफलतापूर्वक सौर व्यूरह विस्तरण में मध्य सितम्बर तक का समय लग गया। उस समय तक यह इन्सैट-1ए के स्थान पर 74° पूर्व में स्थित रहा। पूर्ण परिचालन क्षमता अक्टूबर, 1983 में हासिल हुई। यह अपने समस्त 4375 द्विमार्गी ध्वनि या समकक्ष परिपथों से सहित 1990 तक प्रयोग में रहा। पृथ्वी के लगभग 36,000 प्रतिबिंब भेजे गए।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख