पदार्थ दीपिकावृत्ति

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Govind (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:47, 30 मार्च 2010 का अवतरण
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

नागो जी भट्ट रचित पदार्थ दीपिकावृत्ति

  • शिवभट्ट तथा सती देवी के पुत्र, महाराष्ट्र में उत्पन्न, श्रृंगिवेरपुराधीश रामवर्मा द्वारा पोषित, भट्टोजि दीक्षित के पुत्र, हरिदीक्षित के शिष्य, गंगाराम वैद्यनाथ पायगुण्डे बाब शर्मा के गुरु, बालशर्मा के पिता, परिभाषेन्दुशेखर आदि के रचयिता, वैयाकरण नागोजी भट्ट (1670-1750 ई.) द्वारा पदार्थ दीपिकाख्या वैशेषिक सूत्र वृत्ति की रचना की गई थी, ऐसा उल्लेख सेन्ट्रल प्राविन्स बरार की पुस्तकसूची में उपलब्ध होता है।

अन्य लिंक