कवि और कविता -दिनेश सिंह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 26 जनवरी 2017 का अवतरण (Text replacement - "==संबंधित लेख==" to "==संबंधित लेख== {{स्वतंत्र लेख}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।

कविते तेरी अलकानगरी में
रमा यहाँ ऐसा कवि जीवन
ज्यों अरविंदों के प्रान्तर में
रमा भवँर का हो अंतरमन

कभी उतरी तू कवि के मानस में
बन शीतल मंद गंध पव कम्पन
तू कभी कल्पना बनकर मधुरम
कभी फुट पड़ी बन गीत विहंगम

गाते देखा सुरसरि लहरों में
इठलाती हो नभ में भूतल में
सभ्य-सभ्यता औ संस्कृति में
तुम न्याय नीति औ परिवर्तन में

कभी खीच गयी तू रेख क्रांति की
कभी बनी मूक जन की तू वाणी
रो पड़ी कभी लखकर पीड़ा को
हे अखिल कंठ से तू कल्याणी

वो कवी तपोवन की हे देवी
मै खोज रहा हूँ वो अतीत
जहाँ उगे प्रेम का कल्प वृछ
मनुजत्व सभ्यता का प्रतीत

जगा जगा उस तृष्णा मरुथल में
जहाँ आडंम्बर की उठती ज्वालायें
जहाँ धन पिशाच की भेट चढ़ रहीं
तृण पर्ण कुटी की बालायें

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

स्वतंत्र लेखन वृक्ष