एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

कटरा गुलाब सिंह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jeeteshvaishya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 11 जून 2012 का अवतरण ('{{पुनरीक्षण}}<!-- कृपया इस साँचे को हटाएँ नहीं (डिलीट न क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

आपको नया पन्ना बनाने के लिए यह आधार दिया गया है कटरा गुलाब सिंह,यह उत्तर प्रदेश प्रांत के प्रतापगढ़ जिले के सदर तहसील अंतर्गत एक ग्रामीण कस्बा है,जो बकुलाही नदी के किनारे बसा है।प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर तथा राजधानी लखनऊ से 160 किलोमीटर दूरी पर जनपद मुख्यालय के दक्षिणांचल व इलाहाबाद (प्रयाग) जिले के उत्तरांचल मे जनपदीय सीमा पर स्थित है।ऐतिहासिक व पुरातात्विक दृष्टि से यह स्थान काफी संपन्न माना जाता है।

प्रदेश का सुविख्यात महाभारतकालीन पौराणिक तीर्थ बाबा भयहरणनाथ धाम,कटरा गुलाब सिंह बाजार के पूर्व दिशा मे उत्तरमुखी बालकुनी तट पर अवस्थित है।

बौद्धकालीनपांडवकालीन इतिहास को सँजोए यहाँ का प्राचीन सूर्य मंदीर ग्राम सभा कटरा गुलाब सिहं से 2 किलोमीटर की दूरी पर बाबा धाम के निकट गौरा गाँव मे विद्यमान है।

नामकरण

प्रतापगढ़ जिले का यह कस्बे को तारागढ़ के तालुकेदार व स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बाबू गुलाब सिंह द्वारा बसाया गया था।उन्हीं के नाम पर इस स्थान का नाम कटरा गुलाब सिंह अथवा गुलाब सिंह कटरा पड़ा।

इतिहास

ऐतिहासिक व पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कटरा गुलाब सिंह सन् 1857 के महान शहीद बाबू गुलाब सिंह व शहीद बाबू मेंदनी सिंह की कर्मस्थली रह चुकी है।कानपुर के नाना साहब पेशवा के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर तालुकेदार बाबू गूलाब सिंह ने अवध क्षेत्र प्रतापगढ़ मे क्रांति का बिगुल बजाया और उनके साथ उनके भाई बाबू मेंदनी सिंह ने उनका पूर्ण सहयोग दिया।

1857 की क्रांति मे अंग्रेजो से लड़ते लड़ते भारत माँ के वीर सपूत क्रांतिकारी बाबू गुलाब सिंह और बाबू मेंदनी सिंह वीरगति को प्राप्त हुए।इस शहादत के बाद सन 1858 मे प्रतापगढ़ रियासत उत्तर प्रदेश के एक नए जिले के रूप मे अस्तित्व मे आया,लगभग इसी दरम्यान शहीद बाबू गुलाब सिंह के याद मे श्रद्धांजली स्वरूप अधिकारिक तौर पर इस क्षेत्र को कटरा गुलाब सिंह ग्राम घोषित किया गया।

पौराणिक महत्व

यह कस्बा वाल्मीकि रामायण मे वर्णित पतित पावनी नदी बालकुनी (बकुलाही) के किनारे बसा हुआ है।यहाँ पर पांडवकालीन भयहरणनाथ धाम की उत्पत्ति है।मान्यताओ के अनुसार अग्यातवास के दौरान पांडव ने इस क्षेत्र मे निवास किये थे।बकुलाही तीरे पूजन पाठ कर शिवलिंग की स्थापना की थी।इस क्षेत्र मे प्राप्त पुरावशेष यहाँ की अमर इतिहास की गाथा बयाँ करती है।



टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख