वर्धा वन्यजीव अभयारण्य पोरबंदर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
वर्धा वन्यजीव अभयारण्य गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर में स्थित है।
- 190 वर्ग किलोमीटर में फैला वर्धा वन्यजीव अभयारण्य पोरबंदर से 15 किलोमीटर दूर पर स्थित है।
- वर्धा वन्यजीव अभयारण्य गुजरात के दो ज़िलों- पोरबंदर और जामनगर का हिस्सा है।
- वर्धा वन्यजीव अभयारण्य के चारों ओर से खेत, बंजर भूमि और जंगल से घिरा हुआ हैं।
- बिलेश्वरी और जोघ्री नदी इसके बीच में से होकर बहती हैं।
- खंबाला और फोदर में स्थित महत्त्वपूर्ण बांध हैं।
- चीते और भेड़िए जैसे संकटग्रस्त जंतु यहाँ पाए जाते हैं।
- चीते और भेड़िए के अलावा वर्धा वन्यजीव अभयारण्य जंगली सूअर, मगरमच्छ, तेंदुआ, धब्बेदार हिरन, सांभर आदि का भी घर है।
- धब्बेदार चील और क्रेस्टिड हॉक-ईगल भी यहाँ पाई जाती हैं जो दुर्लभ पक्षियों की श्रेणी में आते हैं।
- वर्धा वन्यजीव अभयारण्य के बीच में किलेश्वर मंदिर और कैंपिग स्थल भी है।