कण भार
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(अंग्रेज़ी:Particle Weight) कार्बन-12 इकाइयों में किसी कण का भारुस कण का कण भार कहलाता है। इलेक्ट्रॉन भार 0.00055, प्रोटॉन का प्रोटॉन भार 1.00757, तथा न्यूट्रॉन का न्यूट्रॉन भार 1.00893 होता है। किसी कण के 1 ग्राम कण में उसके 6.023 x 1023 कण होते हैं। वर्तमान में यह स्पष्ट हो गया है कि ये सभी भार नहीं है अपितु द्रव्यमान हैं। अतः इन सभी भारों को 'अपेक्षित द्रव्यमान' कहा जाता है।
|
|
|
|
|