गृध्रकूट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

गृध्रकूट राजगृह (बिहार) के निकट एक पर्वत का नाम है, जिसकी गुफ़ा में गौतम बुद्ध वर्षा काल व्यतीत किया करते थे। इस पहाड़ी पर अनेक रहने के स्थान आज भी बने हुए हैं।[1]

  • यह पर्वत राजगृह की पाँच पहाड़ियों में से है, जिनका नामोल्लेख पाली ग्रन्थों में है।
  • गृध्रकूट को पाली भाषा में 'गिज्ज्ञकूट' कहा गया है।
  • एक पाली ग्रन्थ में बुद्ध ने राजगृह के जिन स्थानों को सुन्दर तथा सुखदायक बताया है, उनमें गृध्रकूट भी है।
  • महाभारत में राजगृह की जिन पाँच पहाड़ियों का नाम है, उनमें गृध्रकूट का नाम नहीं है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. ऐतिहासिक स्थानावली |लेखक: विजयेन्द्र कुमार माथुर |प्रकाशक: राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी, जयपुर |पृष्ठ संख्या: 294 |

संबंधित लेख