पोकरण जैसलमेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जैसलमेर जैसलमेर पर्यटन जैसलमेर ज़िला
पोकरण, जैसलमेर
Pokaran, Jaisalmer

जैसलमेर राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहर है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है। पोकरण प्रमुख क़स्बा जैसलमेर से 110 किलोमीटर दूर जोधपुर मार्ग पर स्थित है। लाल पत्थरों से निर्मित सुन्दर दुर्ग पोकरण में है। सन् 1550 में राव मालदेव ने इसका निर्माण कराया था। बाबा रामदेव के गुरुकुल के रूप में यह स्थल विख्यात हैं। पोकरण से तीन किलोमीटर दूर स्थित 'सातलमेर' को पोकरण की प्राचीन राजधानी होने का गौरव प्राप्त हैं। पोकरण के पास आशापूर्णा मंदिर, खींवज माता का मंदिर, कैलाश टेकरी दर्शनीय हैं। 18 मई 1974 को यहाँ भारत का पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया गया था। पुनः 11 और 13 मई 1998 को यह स्थान इन्हीं परीक्षणों के लिए चर्चित रहा है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख