दिल्ली जब दहल गयी -दिनेश सिंह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।

     
काँप उठा था देश ये सारा
काँप गई थी दिल्ली सारी
वह दृश्य भयानक था कितना
वह रात थी कितनी काली

        उसकी करुण चीख निकलकर
        हर मानव के हृदय समायी
        सोये शासकों के कानों में
        आवाज़ दे रही थी जनता सारी

जन मानस का क्रोध उमड़कर
दिल्ली के पथ पर आया
अपने मन की असहनीय व्यथा को
दीप जलाकर बतलाया

        प्रश्न चिन्ह ये ज्वलनशील है
        जागे तो हम कितना जागे
        कहीं कहीं अति रोष जताया
        कहीं कहीं क्यों मौन रहे

सोच रहा है मन ये मेरा
क्या सोच रहा था मन तेरा
क्या व्यथा रही होगी हिय में
इस जग को जब तुमने छोड़ा

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

स्वतंत्र लेखन वृक्ष