कलात्मक हवेलियाँ जैसलमेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:59, 15 नवम्बर 2011 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
जैसलमेर जैसलमेर पर्यटन जैसलमेर ज़िला
नथमल की हवेली, जैसलमेर
  • जैसलमेर राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहर है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
  • जैसलमेर 'झरोखों की नगरी' व 'हवेलियाँ का शहर' के नाम से भी विख्यात है।
  • जैसलमेर शहर का प्रत्येक पुराना मकान कलात्मक खुदाई एवं इसमें बने झरोखों से सुसज्जित हैं।
  • जैसलमेर की पटवों की हवेलियाँ, सालिमसिंह की हवेली, नथमल की हवेली तो कलात्मकता के लिए सुविख्यात हैं।
  • जैसलमेर की इन पाँचों हवेलियों के झरोखे अनुपम व उत्कृष्ट नक़्क़ाशी से युक्त हैं।


संबंधित लेख