कलात्मक हवेलियाँ जैसलमेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:34, 14 सितम्बर 2010 का अवतरण (Text replace - "==सम्बंधित लिंक==" to "==संबंधित लेख==")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • जैसलमेर राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहर है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
  • जैसलमेर नगर झरोखों की नगरी व हवेलियाँ के नाम से भी विख्यात है।
  • जैसलमेर शहर का प्रत्येक मकान कलात्मक खुदाई एवं इसमें बने झरोखों से सुसज्जित हैं।
  • जैसलमेर की पटवों की हवेलियाँ, सालिमसिंह की हवेली, नथमल की हवेली तो कलात्मकता के लिए सुविख्यात हैं।
  • जैसलमेर की इन पाँचों हवेलियों के झरोखें अनुपम व उत्कृष्ट नक्काशी से युक्त हैं।

संबंधित लेख