आप से आप तक अपने आप -नीलम प्रभा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
आप से आप तक अपने आप -नीलम प्रभा
नीलम प्रभा
कवि नीलम प्रभा
जन्म 12 जुलाई
जन्म स्थान बक्सर, बिहार
अन्य नीलम प्रभा की वर्ष 1971 से वर्ष 1979 तक रचनाएं साप्ताहिक हिंदुस्तान, कादम्बिनी, धर्मयुग में नियमित प्रकाशित हुई।
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
नीलम प्रभा की रचनाएँ

खबर वो ज़ायकेदार व्यंजन है-
अफवाहों का कोई धुरंधर पाकशास्त्री
जिसकी रेसिपी न बताता है
ना ही प्रेषित करता है
वह आप से आप तक
अपने आप पहुंच जाती है
और जिस जिसके पास हाजिरी लगाती है
उस उसकी नवाज़िश से
अपने चटपटे वजूद में
कुछ और जानदार मसाले पाती है
बड़े मशहूर हैं किस्से
सारे ज़माने में
बीरबल की खिचड़ी के
कि पकनी शुरू हुई
तो पकती ही चली गई
और उसका पकना बंद न हुआ
पर साहिबान !
अब कहां है बीरबल
और कहां है उसकी खिचड़ी !
लाख बोले इतिहास कि
बीरबल सा कोई दानिशमंद न हुआ
हम तो सदके जाते हैं
रिसाले की अम्माओं के ...
पान को लखनवी जामा देने वाला
उन जैसा कोई गुलकंद न हुआ
पकवानों के अंतरराष्ट्रीय अखाड़े में
सबको पटखनी देने वाला
उनके समान
कोई और जरासंध न हुआ
शब्दभेदी बाण के मंत्रों का आजतक
उनकी तरह महापंडित
कोई चंदबरदाई न था, न होगा
और उनकी मानिंद दगाबाज,
हकीक़तों का क़ातिल
दूसरा कोई जयचंद न हुआ।

नीलम प्रभा

संबंधित लेख