चन्द्रभागा मन्दिर राजस्थान के झालावाड़ में स्थित है। यह मन्दिर चन्द्रभागा नदी के किनारे स्थित हैं और झालावाड़ से लगभग 7 कि.मी. दूर है।
- छठवीं से चौदहवीं शताब्दी के मध्य बने हुए ये मंदिर पुराने दिनों की कला का उत्तम उदाहरण है।
- ख़ूबसूरती से गढ़े गए स्तंभ और मेहराब के आकार के प्रवेश द्वार बीते हुए युग के कलाकारों की कलात्मक उत्कृष्टता को दर्शाता है।
- नदी के किनारे बहुत सारे मंदिर हैं, लेकिन उनमें से श्री द्वारकाधीश मंदिर, शांतिनाथ जैन मंदिर और पद्मनाथ मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं।[1]
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ चंद्रभागा मंदिर, झालावाड़ (हिन्दी) नेटिव प्लेनेट। अभिगमन तिथि: 11 मार्च, 2015।