चारभुजा मंदिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(चारभुजा मन्दिर से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
चारभुजा मंदिर, राजसमन्द

चारभुजा मंदिर राजस्थान राज्य के राजसमन्द में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है।

इतिहास

यह ज्ञात नहीं हुआ है कि चारभुजा का मंदिर किसने बनवाया, परन्तु प्राचीन देवालय का जीर्णोद्धार कराकर वर्तमान मंदिर सन् 1444 (विक्रम संवत् 1501) में खरवड़ जाति के रा. (रावत या राव) महीपाल, उसके पुत्र लखमण (लक्ष्मण), उस लखमण (लक्ष्मण) की स्री क्षीमिणी तथा उसके पुत्र झांझा, इन चारों ने मिलकर बनवाया, ऐसा वहाँ के शिलालेख से पाया जाता है। उक्त लेख में इस गाँव का नाम बदरी लिखा है और लोग चारभुजा को बदरीनाथ का रूप मानते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख