ताल वृक्ष, अलवर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(ताल वृक्ष अलवर से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

ताल वृक्ष राजस्थान के अलवर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलवर ज़िले का एक रमणीक स्थल है, जो ऐतिहासिक तथा प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ पवित्र केंद्र भी है।[1]

  • अलवर-नारायणपुर मार्ग पर स्थित यह स्थल पहाड़ी की गोद में सघन वृक्षों से आच्छादित है।
  • ऐसी मान्यता है कि महान् ऋषि मांडव्य ने इस जगह को अपनी तपोस्थली बनाया था।
  • गंगा माता का प्राचीन मंदिर और उसके नीचे बने गर्म एवं ठंडे पानी के कुंडों के कारण इस स्थान का महत्त्व तथा आकर्षण अत्यधिक बढ़ गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. धरोहर राजस्थान सामान्य ज्ञान |लेखक: कुँवर कनक सिंह राव |प्रकाशक: पिंक सिटी पब्लिशर्स, जयपुर |संकलन: भारतकोश पुस्तकालय |पृष्ठ संख्या: सी-8 |

संबंधित लेख