बड़ौह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(बड़ोह से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • बड़ौह भीलसा मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है।
  • बड़ौह मुम्बई-दिल्ली रेलपथ पर कुल्हड़ स्टेशन से 12 मील पूर्व की ओर स्थित है।
  • बड़ौह के विस्तीर्ण खंडहरों से सूचित होता है कि यह स्थान मध्यकाल में समृद्धिशाली नगर रहा होगा।
  • स्थानीय किंवदंती के अनुसार इसका प्राचीन नाम बड़ या वटनगर था।
  • बड़ौह के मुख्य अवशेष है- गाडरमल का मंदिर 9वीं शती ई.; सोलह खंभी, 8वीं शती ई.; दशावतार मंदिर; सतमढ़ी मंदिर जिसके साथ छ: अन्य मंदिरों के अवशेष हैं और जैन मंदिर जिससे छोटे-छोटे 25 मंदिर संबंधित हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख