रावतभाटा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

रावतभाटा (अंग्रेज़ी: Rawatbhata) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले का एक कस्बा और नगरपालिका क्षेत्र है। इसके निकट स्थित कोटा, यहाँ से 50 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। राजस्थान स्थित रावतभाटा देश के अधिकतर हिस्सों से कोटा के माध्यम से जुड़ता है।

  • रावतभाटा चम्बल नदी पर स्थित दूरस्थ स्थान है। इस स्थान पर स्थानीय जनजाति समुदाय का विरोध काफ़ी कम है।
  • सन 1960 के दशक में कनाडा आधारित एईसीएल कंपनी की सहायता से इस स्थान को परमाणु ऊर्जा केन्द्र के रूप में बदला गया।
  • रावतभाटा 24.93°N 75.58°E पर स्थित है और इसकी मानक समुद्र तल से ऊँचाई 325 मीटर (1066 फुट) है।
  • 2001 की जनगणना के अनुसार रावतभाटा की कुल जनसंख्या 37,701 है, जिसमें 51.8 प्रतिशत पुरुष और 48.2 प्रतिशत महिलायें हैं।
  • रावतभाटा की औसत साक्षरता दर 85.82 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 74.04 प्रतिशत से अधिक है। यहाँ पुरुष साक्षरता दर 92.19 प्रतिशत तथा महिला साक्षरता दर 79.01 प्रतिशत है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख