सीतल महल महा, सीतल पटीर पंक, सीतल कै लीपि भीत, छीत-छात दहरें । सीतल सलिल भरे, सीतल विमल कुंड, सीतल अमल जल-तंत्र-धारा छहरें ॥ सीतल बिछौनन पै, सीतल बिछाई सेज, सीतल दुकॊल पैन्हि पौढ़े हैं दुपहरें । देव दोऊ सीतल अलिंगनन लेत-देत, सीतल सुगंध मंद मारुत की लहरें ॥