सूरज पोल बीकानेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सूरज पोल, बीकानेर

सूरज पोल राजस्थान राज्य के बीकानेर शहर के जूनागढ़ क़िले में स्थित एक सूर्य द्वार है।

  • सूरज पोल जूनागढ़ क़िले का मुख्य द्वार है, जिसके दोनों पार्श्वो पर विशालकाय हाथी पर बैठी हुई दो मूर्तियाँ हैं।
  • यह मूर्तियाँ प्रसिद्ध वीर जयमल मेड़तिया (राठौड़) और पत्ता चूंड़ावत (सीसोदिया) की बतलाई जाती हैं।
  • यहाँ स्थित महलों में सबसे उल्लेखनीय महल है अति सुन्दर चन्द्र महल, जिसमें शानदार चित्र, शीशे और नक़्क़ाशीदार संगमरमर की पट्टीयाँ हैं और फूल महल, जो शीशों के काम से अलंकृत है।
  • अन्य दर्शनीय महल हैं, अनुप महल, कर्ण महल, डूंगर निवास, गंगा निवास, गज मंदिर और रंग महल। महल के अंदर बने भव्य स्तंभ, मेहराब व आलीशान चिलमन उसकी शोभा बढ़ाते हैं।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख