अमल कुमार सरकार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Amal Kumar Sarkar से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अमल कुमार सरकार
अमल कुमार सरकार
अमल कुमार सरकार
पूरा नाम अमल कुमार सरकार
जन्म 29 जून, 1901
मृत्यु 18 दिसम्बर, 2001
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि न्यायाधीश
पद मुख्य न्यायाधीश, भारत- 16 मार्च, 1966 से 29 जून, 1966 तक
संबंधित लेख भारत के मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय
पूर्वाधिकारी पी. बी. गजेन्द्रगडकर
उत्तराधिकारी कोका सुब्बा राव

अमल कुमार सरकार (अंग्रेज़ी: Amal Kumar Sarkar, जन्म- 29 जून, 1901; मृत्यु- 18 दिसम्बर, 2001) भारत के भूतपूर्व आठवें मुख्य न्यायाधीश थे। वह 16 मार्च, 1966 से 29 जून, 1966 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे।

  • कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े स्कॉटिश चर्चेस कॉलेज, बंगवासी कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज से अमल कुमार सरकार ने अपनी शिक्षा-दीक्षा प्राप्त की थी।
  • उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय से वकालत का अभ्यास करके अपना कॅरियर शुरु किया।
  • जनवरी 1949 में अमल कुमार सरकार कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने और मार्च 1957 तक वकालत में सक्रिय रहे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख