नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Netravali Wild Life Sanctuary से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य

नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य (अंग्रेज़ी: Netravali Wildlife Sanctuary) दक्षिण गोवा के हलचल भरे समुद्र तटों और पार्टी हॉटस्पॉट से दूर प्रकृति प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यह अभयारण्य वनस्पतियों और कई विदेशी वन्य जीवों के लिए आश्रय स्थल के रूप में कार्य करता है। यदि नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा करते हैं तो यहाँ कई वन्य जीव प्रजातियों को देख सकते हैं। साथ ही जगह बर्ड वॉचिंग के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। यहां तक ​​कि अभयारण्य की ओर जाने वाली सड़क भी प्राकृतिक सुन्दरता से परिपूर्ण है। यदि आप प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य समय बिताना पसंद करते हैं, तो अपनी गोवा की यात्रा में इस स्थान का भ्रमण अवश्य करना चाहिए।

विभिन्न जीव-जंतु

नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण में एक बारहमासी झरना है, जो कि यहां के जीव-जंतुओं के जीवन यापन के लिए एक आदर्श स्थान है। अभ्यारण में पाए जाने वाले फ्लोर और फौना, तेंदुआ, चार सींग वाले मृग या चोंसिंघा (टेट्रासेरियस क्वाड्रिकोरिस), गौर (बोस गोरस), मालाबार की विशाल गिलहरी, दुर्लभ मलय रात्रि बगुला, कोलंबा एल्फिंस्टन, महान चितकबरा हॉर्नबिल, सफेद बेलदार ट्रीपी, ग्रे-हेडेड बुलबुल, सफेद-बेलिड ब्लू फ़्लाइसेचर और रूफस बब्बलर को अभ्यारण में देखा जा सकता है। इस अभ्यारण में मालाबार बैंडेड स्वोलटेल, मालाबार पेड़ अप्सरा, नीला नवाब मालाबार बैंडेड मोर, दक्षिणी बर्डविंग सहित कई दुर्लभ तितलियों की प्रजातियों के लिए निवास स्थान है। रेडस्पॉट ड्यूक और काला राजह यहां के प्रमुख है।[1]

अन्य महत्त्वपूर्ण स्थल

गोवा के नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण घूमने के बाद इसके नजदीक के पर्यटक स्थलों पर भी घूमने जा सकते है। भारत का गोवा राज्य पर्यटक स्थलों से भरा पड़ा हुआ है। यहां के खूबसूरत बीच, मंदिर, चर्च और किले गोवा की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करते हैं।

  1. अगुआड़ा क़िला
  2. कलंगुट बीच
  3. डेल्टिन रॉयल कैसीनो
  4. पांडव गुफाएं और अरवलम झरना
  5. अंजुना बीच
  6. गोवा की नाइटलाइफ
  7. गोवा का मार्केट
  8. दूधसागर झरना
  9. नेवल एविएशन
  10. मोलेम नेशनल पार्क
  11. अरपोरा नाइट मार्केट

कब जाएँ

गोवा के नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण घूमने के लिए किसी भी मौसम में जा सकते हैं, क्योंकि यह बारहमासी झरना है। लेकिन झरने का सही लुत्फ उठाने के लिए मानसून के मौसम में जाना ही सबसे अच्छा माना जाता है। हालाकि अक्टूबर से मार्च के महीने में भी पर्यटक भारी तादाद में यहां घूमने आते हैं।[1]

कैसे पहुँचें

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण जा रहे है तो यहाँ जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने नजदीकी साधन के माध्यम से बहुत ही आसानी से पहुंच जायेंगे। नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए यदि हवाईमार्ग का चुनाव किया है तो डबोलिम हवाई अड्डा सबसे निकटतम हवाईअड्डा है। डाबोलिम हवाईअड्डा गोवा के नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हवाईअड्डे से टैक्सी या कैब किराए पर ले सकते हैं।

यदि ट्रेन के माध्यम से नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण की यात्रा करना चाहते है तो यहां से सबसे नजदीक रेल्वे स्टेशन वास्को डी गामा रेल्वे स्टेशन है, जिसकी दूरी लगभग 74 किलोमीटर हैं। यदि सड़क मार्ग से नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण जा रहे हैं तो गोवा के पणजी बस स्टैंड से नेत्रावली वॉटरफ़ॉल की दूरी लगभग 78 किलोमीटर है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका-टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 समुद्र तटो के अलावा गोवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (हिंदी) hindi.holidayrider.com। अभिगमन तिथि: 10 अक्टूबर, 2020।

संबंधित लेख