तोलपेट्टी वन्यजीव अभयारण्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Tholpetty Wildlife Sanctuary से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

तोलपेट्टी वन्यजीव अभयारण्य (अंग्रेज़ी: Tholpetty Wildlife Sanctuary) भारतीय राज्य केरल के पर्यटन स्थलों में से एक है। यह अभयारण्य कोडगु मार्ग पर मानन्तवाडि से 20 कि.मी. पूरब की ओर एक बेहद खूबसूरत जगह है। यहां की जीप सवारी से पर्यटक विभिन्न प्रजातियों के जानवरों, पक्षियों को उनके अपने पर्यावास में विचरण करते हुए देख सकते हैं।

  • तोलपेट्टी वन्यजीव अभयारण्य में हाथियों, गौर, हिरण, बंदर, बाघ, तेंदुआ, भालू और अनेक प्रजातियों के सांप, मछली, तितली और गिद्ध सहित अनेक पक्षियों के झुंड देखेंगे।[1]
  • पर्यटक क्षेत्र के बाहर में पर्यटकों का प्रवेश वर्जित है।
  • यहां यह अनुभव मिलता है कि कुदरती विरासतों को कैसे संरक्षित किया जाए।
  • तोलपेट्टी वन्यजीव अभयारण्य में प्रवेश का समय 07:00 बजे से 10:00 बजे तक और 14:00 बजे से 17:00 बजे तक है।
  • यहां पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन तलश्शेरि, लगभग 60 कि.मी. दूरी पर है।
  • अभयारण्य की अवस्थिति- अक्षांश: 11.951649, देशांतर: 76.059937।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. तोलपेट्टी वन्यजीव अभयारण्य (हिंदी) keralatourism.org। अभिगमन तिथि: 24 नवंबर, 2021।

संबंधित लेख