"सिटी पैलेस काम्‍पलेक्‍स उदयपुर": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
छोNo edit summary
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
|बस अड्डा=बस अड्डा उदयपुर  
|बस अड्डा=बस अड्डा उदयपुर  
|कैसे पहुँचें=हवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।  
|कैसे पहुँचें=हवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।  
|क्या देखें=महलें, झीलें, बगीचें, संग्रहालय तथा स्‍मारक  
|क्या देखें=महल, झीलें, बगीचें, संग्रहालय तथा स्‍मारक  
|कहाँ ठहरें=होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह  
|कहाँ ठहरें=होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह  
|क्या खायें=
|क्या खायें=

05:42, 25 अगस्त 2011 का अवतरण

सिटी पैलेस काम्‍पलेक्‍स उदयपुर
सिटी पैलेस, उदयपुर
सिटी पैलेस, उदयपुर
विवरण सिटी पैलेस काम्‍पलेक्‍स उदयपुर के पिछोला झील पर स्थित है।
राज्य राजस्थान
ज़िला उदयपुर ज़िला
निर्माता राजा उदय सिंह
निर्माण काल 1559-16 वीं शताब्‍दी
भौगोलिक स्थिति उत्तर- 24.576°; पूर्व- 73.683°
कब जाएँ अक्टूबर से फ़रवरी
कैसे पहुँचें हवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबौक में है।
रेलवे स्टेशन उदयपुर सिटी/UDZ रेलवे स्टेशन, उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन
बस अड्डा बस अड्डा उदयपुर
यातायात बिना मीटर की टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा
क्या देखें महल, झीलें, बगीचें, संग्रहालय तथा स्‍मारक
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
गूगल मानचित्र
अद्यतन‎

उदयपुर राजस्थान का एक ख़ूबसूरत शहर है और उदयपुर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।

  • उदयपुर में सिटी पैलेस की स्‍थापना 16वीं शताब्‍दी में आरम्‍भ हुई।
  • सिटी पैलेस को स्‍थापित करने का विचार एक संत ने राजा उदय सिंह को दिया था। इस प्रकार यह परिसर 400 वर्षों में बने भवनों का समूह है।
  • यह एक भव्‍य परिसर है। इसे बनाने में 22 राजाओं का योगदान था।
  • इसमें सात आर्क हैं। ये आर्क उन सात स्‍मरणोत्‍सवों का प्रतीक हैं जब राजा को सोने और चाँदी से तौला गया था तथा उनके वजन के बराबर सोना-चाँदी को ग़रीबों में बाँट दिया गया था। इसके सामने की दीवार 'अगद' कहलाती है। यहाँ पर हाथियों की लड़ाई का खेल होता था।
  • परिसर में प्रवेश करते ही आपको भव्‍य 'त्रिपोलिया गेट' दिखेगा।
  • यहाँ बालकनी, क्यूपोला[1] और बड़ी-बड़ी मीनारें इस महल से झीलों को एक सुंदर दृश्‍य के रूप में दर्शाती हैं।
  • सूरज गोखड़ा एक ऐसा स्‍थान है जहाँ से महाराणा जनता की बातें सुनते थे, मुख्‍यत: कठिन परिस्थितियों में रहने वाले लोगों का उत्‍साह बढ़ाने के लिए उनसे बातें किया करते थे।
  • मोर चौक एक ऐसा अन्‍य स्‍थान है जिसकी दीवारों को मोर के काँच से बने विविध नीले रंग के टुकड़ों से सजाया गया है।
  • इससे आगे दक्षिण दिशा में 'फ़तह प्रकाश भ्‍ावन' तथा 'शिव निवास भवन' है। वर्तमान में दोनों को होटल में परिवर्तित कर दिया गया है
  • इस परिसर में एक जगदीश मंदिर भी है।
  • इसी परिसर का एक भाग सिटी पैलेस संग्रहालय है। इसे अब सरकारी संग्रहालय घोषित कर दिया गया है। वर्तमान में शम्‍भू निवास राजपरिवार का निवास स्‍थान है।
  • इस परिसर में प्रवेश के लिए टिकट लगता है। बादी पॉल से टिकट लेकर आप इस परिसर में प्रवेश कर सकते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. Cupola- 'क्यूपोला' एक इमारत के शीर्ष पर बनने वाले छतरी नुमा ग़ुम्मद को कहते हैं।

संबंधित लेख