"टी. बालासरस्वती": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
छो (टी. बाला सरस्वती का नाम बदलकर टी. बालासरस्वती कर दिया गया है)
(कोई अंतर नहीं)

12:12, 6 फ़रवरी 2013 का अवतरण

टी. बालासरस्वती
टी. बालासरस्वती
टी. बालासरस्वती
पूरा नाम तंजोर बालासरस्वती
प्रसिद्ध नाम टी. बालासरस्वती
जन्म 13 मई, 1918
जन्म भूमि चेन्नई (भूतपूर्व मद्रास), तमिलनाडु
मृत्यु 9 फरवरी, 1984
मृत्यु स्थान मद्रास, तमिलनाडु
कर्म-क्षेत्र नृत्यांगना
पुरस्कार-उपाधि 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार', 'पद्मभूषण' और 'मानद विद्या वाचस्पति'
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी वह दक्षिण भारत के बाहर भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत करने वाली पहली कलाकार थीं।

टी. बालासरस्वती (जन्म: 13 मई, 1918 - मृत्यु: 9 फरवरी, 1984) भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना थीं। उन्हें 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार', 'पद्मभूषण' और 'मानद विद्या वाचस्पति' आदि अलंकारणों से सम्मानित किया गया था। टी. बालासरस्वती तमिलनाडु राज्य से सम्बन्धित थीं।

जन्म

टी. बालासरस्वती का जन्म 13 मई, 1918 को तमिलनाडु के चेन्नई (भूतपूर्व मद्रास) शहर में हुआ था।

कैरियर

एक नर्तकी के रूप में टी. बालासरस्वती ने अपने कैरियर की शुरुआत 1925 में की थी। वह दक्षिण भारत के बाहर भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत करने वाली पहली कलाकार थीं। उन्होंने पहली बार सन 1934 में कोलकाता में अपनी नृत्य कला को प्रस्तुत किया था।

सम्मान और पुरस्कार

टी. बालासरस्वती को सन 1955 में 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार', सन 1973 में 'मद्रास संगीत अकादमी' से 'कलानिधि पुरस्कार' और 1977 में 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया था।

निधन

'भरतनाट्यम' की प्रसिद्ध नृत्यांगना टी. बालासरस्वती का निधन 9 फ़रवरी, 1984 को हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख