काँच गैलरी उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • उदयपुर राजस्थान का एक ख़ूबसूरत शहर है। और उदयपुर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
  • उदयपुर की काँच गैलेरी धन के अपव्‍यय को दर्शाती है।
  • उदयपुर के राणा सज्‍जन सिंह ने 1877 ई. में इंग्‍लैण्‍ड की एफ. एंड. सी. ओसलर एण्‍ड कंपनी से काँच के सामानों की ख़रीददारी की थी।
  • इन सामानों में काँच की कुर्सी, बेड, सोफ़ा, डिनर सेट आदि शामिल था।
  • इनके बाद के शासकों ने इन सामानों को सुरक्षित रखा।
  • अब इन सामानों को फ़तह प्रकाश भवन के दरबार हॉल में पर्यटकों को देखने के लिए रखा गया है।

सम्बंधित लिंक