गलता मन्दिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
गलता मंदिर, जयपुर

गलता राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में स्थित एक हिन्दू धार्मिक स्थल है।

  • ऋषि गालव की पवित्र तपोभूमि गलता एक प्रमुख तीर्थस्‍थल माना जाता है।
  • शहर की पूर्वी पहाडियों पर अवस्थित गलता के कुण्‍ड में गोमुख से निरन्‍तर पानी बहता रहता है।
  • पर्वत की सर्वोच्‍च ऊँचाई पर सूर्य मंदिर है।
  • गलता के रास्‍ते में पर्वत श्रृंखलाओं के बीच घाट की गूणी और आमागढ स्थित है।
  • घाट की गूणी क्षेत्रों में ही सवाई जयसिंह तृतीय की महारानी सिसोदिया द्वारा सन 1779 में निर्मित सिसोदिया रानी का महल एवं बाग़ है।
  • इस बाग़ में आकर्षक फव्‍वारे एवं भव्‍य महल बना हुआ है।
  • इसके समीप ही जयपुर के मुख्‍य वास्‍तुविद एवं नगर नियोजक विद्याधर के नाम से अनेक फव्‍वारों एवं कुण्‍डों से आच्‍छादित विद्याधर का बाग़ भी पर्यटकों के आकर्षक का केन्‍द्र है।
  • गलता कुण्ड में निरंतर गौमुख से पानी बहता रहता है।
  • इस धार्मिक स्थल में अनेक स्नानागार हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

संबंधित लेख