गैटोर जयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:44, 21 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{जयपुर के पर्यटन स्थल}}" to "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • नाहरगढ़ क़िले की तलहटी में जयपुर के दिवंगत राजाओं की छतरियाँ निर्मित हैं, इस स्थान को गैटोर कहते हैं।
  • सबसे सुंदर छतरी जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह की है, जिसकी एक अनुकृति लंदन के केनसिंगल म्यूजियम में रखी गई है
  • सिसोदिया रानी के बाग़ में फव्वारों, पानी की नहरों, व चित्रित मंडपों के साथ पंक्तिबद्ध बहुस्तरीय बगीचे हैं व बैठकों के कमरे हैं।
  • अन्य बगीचों में, विद्याधर का बाग बहुत ही अच्छे ढ़ग से संरक्षित बाग है, इसमें घने वृक्ष, बहता पानी व खुले मंडप हैं।
  • इसे शहर के नियोजक विद्याधर ने निर्मित किया था।
  • यहाँ नाहरगढ क़िले के नीचे जयपुर के पूर्व महाराजाओं की संगमरमर की सुन्दर और कलात्मक छतरियाँ बनी हुई हैं।
  • इसमें सवाई जयसिंह द्वितीय की छतरी काफी भव्य हैं।

अन्य लिंक