मोती नगरी उदयपुर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:47, 23 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{राजस्थान}}" to "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}")
उदयपुर में मोती नगरी फतेह सागर के पास की पहाड़ी पर स्थित है। यहाँ प्रसिद्ध राजपूत राजा महाराणा प्रताप की मूर्ति है। महाराणा प्रताप की मूर्ति तक जाने वाले रास्तों के आसपास सुंदर बगीचे हैं, यहाँ पर विशेषकर जापानी रॉक गार्डन दर्शनीय है।