घुश्मेश्वर शिवालय
घुश्मेश्वर शिवालय
| |
विवरण | घुश्मेश्वर शिवालय राजस्थान के (शिवाड) ग्राम में विराजमान है। यह ज्योतिर्लिंग स्वयम्भू है अर्थात यह किसी के द्वारा निर्मित नहीं किया गया, अपितु स्वयं उत्पन्न है। पुरातनकाल में इस स्थान का नाम शिवालय था जो अपभ्रंश होता हुआ, शिवाल से शिवाड नाम से जाना जाने लगा। |
स्थान | शिवाड ग्राम, राजस्थान |
भौगोलिक स्थिति | 26° 11′ 54″ N, 76° 2′ 25″ E |
जीर्णोद्धारक | 1121 में मंडावर के राजा शिववीर चौहान ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। |
गूगल मानचित्र घुश्मेश्वर शिवालय | |
संबंधित लेख | राजस्थान, जयपुर, राजस्थान पर्यटन, महाशिवरात्रि, विक्रम संवत, शिवलिंग, महमूद ग़ज़नवी, ज्योतिर्लिंग, कच्छपावतार, समुद्र मंथन |
अन्य जानकारी | 1837 में ग्राम शिवाड स्थित सरोवर की खुदाई करवाने पर दो हजार शिवलिंग मिले जो इसके शिवलिंगों के आलय होने की पुष्टि करता है। मंदिर के परंपरागत पराशर ब्राह्मण पुजारियों का गोत्र भी शिवालय है। |
घुश्मेश्वर शिवालय राजस्थान के शिवालय (शिवाड) ग्राम में विराजमान है। यह ज्योतिर्लिंग स्वयम्भू है अर्थात यह किसी के द्वारा निर्मित नहीं किया गया, अपितु स्वयं उत्पन्न है। पुरातनकाल में इस स्थान का नाम शिवालय था जो अपभ्रंश होता हुआ, शिवाल से शिवाड नाम से जाना जाने लगा। शिवाड स्थित ज्योतिर्लिंग मंदिर के दक्षिण में भी तीन श्रृंगों वाला धवल पाषणों का प्राचीन पर्वत है, जिसे देवगिरी के नाम से जाना जाता है। यह महाशिवरात्रि पर एक पल के लिए सुवर्णमय हो जाता है, जिसकी पुष्टि बंजारे की कथा में होती है कि जिसने देवगिरी से मिले स्वर्ण प्रसास से ज्योतिर्लिंग की प्राचीरें एवं ऋण मुक्तेश्वर मंदिर का निर्माण प्राचीन काल में करवाया।
इतिहास
1837 में ग्राम शिवाड स्थित सरोवर की खुदाई करवाने पर दो हजार शिवलिंग मिले जो इसके शिवलिंगों के आलय होने की पुष्टि करता है। मंदिर के परंपरागत पराशर ब्राह्मण पुजारियों का गोत्र भी शिवालय है। कई विद्वान, धर्माचार्य, पुरातत्वविद, शोधार्थी आदि इस स्थान की यात्रा कर इसे वास्तविक घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग होने की पुष्टि कर चुके हैं। विक्रम संवत 1081 (वर्ष 1023) में महमूद ग़ज़नवी के सिपहसालार मसूद द्वारा इस स्थान का विध्वंस किया गया। इस मंदिर के प्रांगण में मिले प्रस्तर खंड, मूर्तियाँ आदि अवशेष सातवीं शताब्दी के आसपास निर्मित मंदिरों की शैली के हैं। हरा -नीलापन लिए इन बलुआ पत्थरों पर भी युगल देव मूर्तियाँ उत्कीर्ण हैं।
कथा
शिव पुराण कोटि रूद्र संहिता के अनुसार भक्तिमयी घुश्मा के पुत्र को उसकी बहन ने सौतिया डाह के कारण टुकड़े -टुकड़े करके उसी सरोवर में फेंक दिया था, जिसमे घुश्मा प्रतिदिन एक सौ एक पार्थिव शिवलिंगों की पूजा कर विसर्जित करती थी। घुश्मा की अटूट भक्ति से प्रसन्न होकर आशुतोष शिव ने उसके मृत पुत्र को जीवित कर दिया तथा घुश्मेश्वर नाम से इस स्थान पर अवतरित हुए।
धार्मिक मान्यता
ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद किशना एवं जानकी के पाषाण स्तंभों की परिक्रमा आवश्यक मानी जाती है। कहा जाता है कि शिवाल ग्राम के किशन खाती की गाय जंगल में ज्योतिर्लिंग पर खड़ी होती तो उसके दूध की धारा स्वतः बह जाती थी। किशना ने गाय का पीछा कर यह प्रत्यक्ष देखा तो अज्ञानतावश शिवलिंग पर कुठार प्रहार किया। जिससे ख़ून का फ़व्वारा फूट पड़ा। किशना भय के मारे कुछ दूर भागा तो पाषाण का हो गया। गाय किशना की पत्नी जानकी को घटनास्थल पर लेकर आई। जानकी ने प्रभु से प्रार्थना की तो भगवान ने किशना को पुनः शरीर देकर जानकी को आशीर्वाद दिया कि उसकी पूजा करने के बाद किशना जानकी की परिक्रमा अवश्य होगी।
जीर्णोद्धार
1121 में मंडावर के राजा शिववीर चौहान ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया तथा अखंड ज्योति एवं शिवरात्रि जागरण एवं मेला आरंभ किया जो आज तक निर्बाध रूप से जारी है। इस स्थान की विशेषता है कि अधिकांश समय यहाँ ज्योतिर्लिंग जलहरी में जलमग्न रहता है। जलहरी का जल चमत्कारी माना जाता है। कहा जाता है कि पारे के सेवन से उत्पन्न डाह एवं सफ़ेद दाग़ इस जल के सेवन से प्रायः नष्ट हो जाते हैं। भारत वर्ष के कोने- कोने से यात्री अपनी वेदना, आशाओं को संजोये हुए इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आते हैं। किसी विशेष परिस्थिति में इसके जल स्तर के गिरने को किसी संकट के आगमन की पूर्व सूचना माना जाता है। शिवाडस्थ ज्योतिर्लिंग के दक्षिण में स्थित देवगिरी पर्वत में ऊँचाई पर एक शक्तिपीठ स्थापित है, जो इस स्थान के प्राचीन होने का पुख्ता प्रमाण है। प्राचीन ग्रन्थ श्री घुश्मेश्वर महात्म्य के अनुसार प्राचीनकाल में ज्योतिर्लिंग क्षेत्र शिवालय में एक योजन विस्तार में चारों दिशाओं में चार द्वार थे जिनका नाम पूर्व में सर्प द्वार, पश्चिम में नाट्यशाला द्वार तथा उत्तर में वृषभ द्वार व दक्षिण में ईश्वरद्वार था तथा पश्चिमोत्तर में सुरसरि सरोवर था। वर्तमान में ग्राम शिवाड स्थित ज्योतिर्लिंग क्षेत्र के चारों ओर पुरोक्त चारों द्वारों के प्रतिक चार गाँव हैं जो सारसोप (सर्व सर्प्द्वर), नत्वादा (नाट्यशाला द्वार), बहड़ (वृषम द्वार), ईसरदा (ईश्वर द्वार) के नाम से जाने जाते हैं। पश्चिमोत्तर में सिरस गाँव सुरसरि सरोवर के स्थान पर बसा हुआ है।
वाशिष्ठी नदी
घुश्मेश्वर महात्म्य ग्रन्थ के अनुसार ज्योतिर्लिंग के शिवालय क्षेत्र में वाशिष्ठी नदी बहती थी, जिसके किनारे मंदारवन (आकड़ों का वन) तथा बिल्वपत्रों के वन थे जिनसे घुश्मेश्वर की नित्य पूजा की जाती थी। ग्राम शिवाड स्थित ज्योतिर्लिंग क्षेत्र के पास बनास नदी बहती है जो पूर्वकाल की वाशिष्ठी नदी ही है तथा इसके किनारे बिल्वपत्रों का वन आज भी विरल रूप में स्थित है। मंदार वन के स्थान पर मंडावर ग्राम है जहाँ आँकड़े (मंदार) बहुतायत में उत्पन्न होते हैं। मुहूर्त मार्तंड ज्योतिष ग्रन्थ के अनुसार ग्रन्थ में प्रसिद्ध ज्योतिष ग्रन्थ के रचनाकार पंडित नारायण ने ग्रन्थ के संक्रांति प्रकरण के अंत में निम्न प्रकार अपने वंश, जनक, जन्मस्थान का उल्लेख किया है- "जिन्होंने विष्णु के चरणों में अपनी आत्मा को अर्पित किया है, ऐसे विष्णु चरणों से पवित्र कौशिक वंश में द्विजश्रेष्ठ श्री हरि, जिनसे शम, दम, तप, अध्ययन, जितेन्द्रियता, उदारता आदि गुणों से अलंकृत ब्राहमणों से पूजित अनंत नाम द्विज श्रेष्ट उत्पन्न हुए, उनके पुत्र नारायण ने मुहूर्तों के भण्डार इस मुहूर्तमार्तंड ग्रन्थ की रचना की जो पुराण प्रसिद्ध देवगिरी पर्वत के पास उत्तर में स्थित शिवालय सरोवर के उत्तर की ओर स्थित टापर ग्राम में रहता है। ग्राम तापर, शिवाड स्थित ज्योतिर्लिंग के उत्तर में यथास्थान स्थित है तथा अनेक महान् विभूतियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रहा है।
वास्तुशिल्प
मंदिर का वास्तुशिल्प पाणिनी के अष्टांगिक योग पर आधारित है। इस शिल्पकला में समाधि प्रिय शिव का सान्निध्य योग बल से ही संभव मान कर निर्माण किया जाता है। इस मंदिर में यम एवं नियम की पांच- पांच सोपान (सीढियाँ), नंदी (आसन), पवनपुत्र (प्राणायाम), कछुआ (प्रत्याहार), गणेश (धारणा), माता पार्वती (ध्यान), भगवान् शंकर (समाधिस्थ) विराजमान है जो कि अष्टांगिक योग पर आधारित वास्तुकला की पुष्टि करते हैं। 1998 में खुदाई पर मिली कच्छपावतार की समुद्र मंथन मूर्ति अष्टांगिक योग में प्रत्याहार का प्रतिनिधित्व करती है।
कैसे पहुँचे
सवाई माधोपुर होकर जयपुर आने वाली रेलवे लाईन पर ईसरदा स्टेशन से उतरकर बस या तांगे द्वारा शिवाड पहुंचा जा सकता है।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख