ईसरलाट जयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
ईसरलाट जयपुर
ईसरलाट, जयपुर
ईसरलाट, जयपुर
विवरण सात खण्‍डों की यह मीनार सवाई ईश्‍वरी सिंह ने अपनी विजय के स्‍मारक के रूप में बनवायी।
राज्य राजस्थान
ज़िला जयपुर
निर्माता सवाई ईश्‍वरी सिंह
निर्माण काल 1749
कब जाएँ सितंबर से मार्च
कैसे पहुँचें बस, रेल, हवाई जहाज़ आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डा जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन जयपुर जक्शन
यातायात स्थानीय बस, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा
कहाँ ठहरें होटल, अतिथि ग्रह, धर्मशाला
एस.टी.डी. कोड 0141
संबंधित लेख जल महल, सिटी पैलेस, जन्‍तर मन्‍तर, हवा महल


अन्य जानकारी ईसरलाट को सरगासूली के नाम से भी जाना जाता है।
अद्यतन‎

ईसरलाट राजस्थान के जयपुर ज़िले में स्थित एक मीनार है।

  • जयपुर के महाराजा सवाई ईश्‍वरी सिंह ने इस सुन्‍दर और अद्‌भुत वास्तुकला के नमूने का निर्माण करवाया।
  • सात खण्‍डों की यह मीनार सवाई ईश्‍वरी सिंह ने अपनी विजय के स्‍मारक के रूप में बनवायी।
  • यह विजय उन्‍होनें सात सम्मिलित सेनाओं को बगरू के युद्ध में परास्‍त कर अर्जित की थी।
  • इसे सरगासूली के नाम से भी जाना जाता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख